बाबर का जीवन परिचय

   बाबर का जीवन परिचय

•ज़हीरुद्दीन मुहम्मद बाबर (14 फ़रवरी   1483 - 26 दिसम्बर 1530) जो बाबर के नाम से प्रसिद्ध हुआ, वह "मुगल वंश" का शासक था ।
•बाबर का जन्म फ़रगना घाटी के अन्दीझ़ान नामक शहर में हुआ था जो अब उज्बेकिस्तान में है। उसका जन्म मध्य एशिया के वर्तमान उज़्बेकिस्तान में हुआ था।
• बाबर ने 1526 ई से 1530 ई तक शासन    
  किया ।
• माता कुतलुग निगार खानम का ज्येष्ठ
  पुत्र था ।
• बाबर के पिता उमरशेख मिर्जा फरगाना नाम के छोटे से राज्य के शासक थे ।
• बाबर अपने पिता की ओर से तैमूर का पांचवा एवं माता की ओर से चंगेज खान का चौदहवां वंशज था ।
• बाबर के चचेरे भाई मोहम्मद हैदर ने लिखा है कि उस समय, जब चुगताई लोग असभ्य तथा असंस्कृत थे तब उन्हे ज़हिर उद-दिन मुहम्मद का उच्चारण कठिन लगा। इस कारण उन्होंने इसका नाम बाबर रख दिया।
• बाबर की पत्नी आयशा सुल्तान, जैनब सुल्तान, मासूमा सुल्तान, महम सुल्तान, गुलरुख बेगम, दिलदार, मुबारका, बेगा बेगम थी ।
• बाबर के बेटा-बेटी :- हुमायूँ, कामरान मिर्जा, अस्करी मिर्जा, हिंदल, अहमद, शाहरुख़, गुलजार बेगम, गुलरंग,गुलबदन, गुलबर्ग थे ।

• बाबर फरगाना की गद्दी पर 8 जून 1494 ई में बैठा ।
• बाबर ने 1507 ई में बादशाह की उपाधि धारण की ।
• बाबर की मातृभाषा चग़ताई भाषा थी ।
• फारसी में बाबर को महारत हासिल थी ।
• बाबर ने चगताई में बाबरनामा के नाम से अपनी जीवनी लिखी थी ।
• बाबर ने अपनी आत्मकथा 'बाबरनामे' की रचना की थी, जिसका अनुवाद बाद में अब्दुल रहीम खानखाना ने किया ।
• बाबर को मुबईयान नाम की पद्द शैली का जन्मदाता भी कहते हैं ।
• बाबर ने 1507 में बादशाह की उपाधि धारण की।
• बाबर ने भारत पर पांच बार आक्रमण किया।
• बाबर को भारत पर आक्रमण करने का निमंत्रण पंजाब के शासक दौलत खान लोदी और मेवाड़ के शासक राणा सांगा ने दिया था ।
• पानीपत के प्रथम युद्ध में बाबर ने पहली बार तुगल्लमा युद्ध नीति का इस्तेमाल किया।


•  बाबर द्वारा लड़े गए प्रमुख युद्ध थे:

(i) पानीपत का प्रथम युद्ध :- 

21 अप्रैल, 1526 ई. को इब्राहिम लोदी और बाबर के बीच हुआ, जिसमें बाबर की जीत हुई। इसमें बाबर की सेना इब्राहिम लोदी की सेना के सामने बहुत छोटी थी। पर सेना में संगठन के अभाव में इब्राहिम लोदी यह युद्ध बाबर से हार गया।
(ii) खनवा का युद्ध :- 

17 मार्च 1527 ई में राणा सांगा और बाबर के बीच हुआ, जिसमें बाबर की जीत हुई ।
बाबर और साँगा की पहली मुठभेड़ बयाना में और दूसरी खानवा नामक स्थान पर हुई। इस तरह खानवा के युद्ध में भी पानीपत युद्ध की रणनीति का उपयोग करके बाबर ने राणा साँगा के विरुद्ध एक सफल युद्ध की रणनीति तय की।
(iii) चंदेरी का युद्ध :-                         29 मार्च 1528 ई में मेदनी राय और बाबर के बीच हुआ, जिसमें बाबर की जीत हुई।उसने चंदेरी के विरुद्ध लड़ने के लिए 21 जनवरी 1528 की तारीख को घोषित किया क्योंकि इस घोषणा से उसे चंदेरी की मुस्लिम जनता का जो बड़ी संख्या में समर्थन प्राप्त होने की आशा थी और जिहाद के द्वारा राजपूतों तथा इन मुस्लिमों का सहयोग रोका जा सकता था उसने मेेेेेदिनीराय खंगार के पास संदेश भेजा कि वह शांति पूर्ण रूप से चंदेरी का समर्पण कर दे तो उसे शमशाबाद की जागीर दी जा सकती है मेेेेेदिनीराय खंगार ने प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया। राजपूतों ने भयंकर युद्ध किया और राजपूती वीरांगनाओं ने जौहर किया लेकिन बाबर के अनुसार उसने तोप खाने की मदद से एक ही घंटे मेंचंदेरी पर अधिकार कर लिया उसने चंदेरी का राज्य मालवा सुल्तान के वंशज अहमद शाह को दे दिया और उसे आदेश दिया कि वह 20 लाख दाम प्रति वर्ष शाही कोष में जमा करें।

(iv) घाघरा का युद्ध :-  राजपूतों को हराने के बाद भी बाबर को अफगानी शासक जो बिहार व बंगाल में राज्य कर रहे थे, उनके विरोध का सामना करना पड़ा |
घाघरा का युद्ध 6 मई 1529 ई में अफगानो और बाबर के बीच हुआ, जिसमें बाबर की जीत हुई ।
अनेक अफगान सरदारों ने उनकी अधीनता स्वीकार कर ली लेकिन मुख्य अफगान सेना जिसे बंगाल के शासक नुसरत शाह का समर्थन प्राप्त था, जो गंडक नदी के पूर्वी तट पर थी। बाबर ने गंगा नदी पार करके घाघरा नदी के पास आफगानों से घमासान युद्ध करके उन्हें पराजित किया। बाबर ने नुसरत शाह से संधि की जिसके अनुसार नुसरत शाह ने अफगान विद्रोहियों को शरण ना देने का वचन दिया। बाबर ने अफगान जलाल खान को अपने अधीन किया जो उस समय बिहार का शासक था, और उसे आदेश दिया कि वह शेर खां को अपना मंत्री रखें।

• उस्ताद अली और मुस्तफा बाबर के दो निशानेबाज थे, जिसने पानीपत के प्रथम युद्ध में भाग लिया था ।
• खानवा के युद्ध में जीत के बाद बाबर को गाजी की उपाधि दी गई।
• 48 साल में 27 सितंबर में 1530 ई को आगरा में बाबर की मृत्यु हो गई।
• बाबर के शव को पहले आगरा के आरामबाग में दफनाया गया, बाद में काबुल में उसके द्वारा चुने गए स्थान पर दफनाया गया. जहां उसका मकबरा बना हुआ है. उसके बाद उसका ज्येष्ठ पुत्र हुमायूं मुग़ल बादशाह बना ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ढोल की पोल

भूतिया हवेली

General knowledge for government exam

Moral stories of elephant ( short english stories )