संदेश

बाबर लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बाबर का जीवन परिचय

चित्र
   बाबर का जीवन परिचय •ज़हीरुद्दीन मुहम्मद बाबर ( 14 फ़रवरी   1483 - 26 दिसम्बर 1530) जो बाबर के नाम से प्रसिद्ध हुआ, वह "मुगल वंश" का शासक था । •बाबर का जन्म फ़रगना घाटी के अन्दीझ़ान नामक शहर में हुआ था जो अब उज्बेकिस्तान में है। उसका जन्म मध्य एशिया के वर्तमान उज़्बेकिस्तान में हुआ था। • बाबर ने 1526 ई से 1530 ई तक शासन       किया । • माता कुतलुग निगार खानम का ज्येष्ठ   पुत्र था । • बाबर के पिता उमरशेख मिर्जा फरगाना नाम के छोटे से राज्य के शासक थे । • बाबर अपने पिता की ओर से तैमूर का पांचवा एवं माता की ओर से चंगेज खान का चौदहवां वंशज था । • बाबर के चचेरे भाई मोहम्मद हैदर ने लिखा है कि उस समय, जब चुगताई लोग असभ्य तथा असंस्कृत थे तब उन्हे ज़हिर उद-दिन मुहम्मद का उच्चारण कठिन लगा। इस कारण उन्होंने इसका नाम बाबर रख दिया। • बाबर की पत्नी आयशा सुल्तान, जैनब सुल्तान, मासूमा सुल्तान, महम सुल्तान, गुलरुख बेगम, दिलदार, मुबारका, बेगा बेगम थी । • बाबर के बेटा-बेटी :- हुमायूँ, कामरान मिर्जा, अस्करी मिर्जा, हिंदल, अहमद, शाहरुख़, गुलजा...