भूतिया हवेली

यह हवेली राजा महाराजा के समय में बनाई हुई थी। लेकिन पिछले अठारह सालों से इस हवेली में आज तक कोई भी रहने के लिए नहीं गया था ।


इच्छा होने पर भी इस हवेली में कोई भी नहीं रह पा रहा था, क्यूंकि लोगो का कहना थी की इस हवेली में भूत-प्रेत का साया है।

जब अजीतसिंह को इस हवेली के बारे मे पता चला तो उसने तय किया की वो इस रहस्य को जान कर ही रहे गा, क्यों लोग इस हवेली में नहीं रह पा रहे है।
उस ने मजबूत इच्छा शक्ति से हवेली मे रहने की पूरी तैयारी कर ली।

जब उसने हवेली के अंदर जाने के लिए पैर आगे बढ़ाये तो दरवाजे पे किसी अनजान व्यक्ति ने उसे रोक लिया। और नजदीक जाके बोलै, “कौन हो आप, और किधर जा रहे हो?”

अजित सिंह ने जवाब देने के बजाय उसने सामने सवाल किया। “जी, आप कौन?”

मेरा नाम अर्जुन सिंह है, और मैं यही पास मे ही रहता हूँ।

अजित सिंह ने कहा, “ओह अच्छा, मैंने सुना है की यह एक भूतिया हवेली है। और यंहा कोई नहीं आ पाता है।”


इसलिए मैं इस हवेली में एक दिन रुकने का फैसला किया है।
अर्जुन सिंह ने कहा, “जी हाँ।।।। आप ने सही सुना है।”
और आप भी अंदर मत जाइये, मेरी माने तो आप भी वापस लौट जाइये। यंहा बहुत खतरा है।

यह सुन कर अजीत सिंह खुश हो गया। जैसे उन्हें कोई लॉटरी लग गई हो।
अर्जुन ने उसकी खुशी को देखकर बोला, “आप क्यों खुश हो रहे हो, आप को तो भूत का नाम सुनकर डर लगना चाहिए।“

शायद आप को पता नहीं होगा की, मैं भूत प्रेत मै काफी दिलचस्पी रखता हूं।
अगर इस हवेली मे भूत है तो मै अंदर जरूर जाऊंगा और सारी सच्चाई का पता भी लगाऊँगा । मेरा तो काम ही हैं भूतिया जगह मे जा कर ये साबित करना की भूत प्रेत कुछ नहीं होते हैं ।

इतना कह कर अजीत सिंह उस हवेली में चले गए।

अंदर जाके अजित ने अपनी बैग को साइड में रखा और हवेली के चारो ओर देखने लगा। सरे रूम भी चेक कर लिए।

बाद में ड्रॉइंग रूम में आके सोफे पर बैठ गया। उसने वहां बैठ कर दारु के दो-चार पेग भी पिए।

वंही अचानक उस रूम में लाइट का एक बल्ब चालु-बंध होने लगी। लेकिन अजीत ने उस पर ध्यान नहीं दिया

थोड़ी देर बाद दूसरा बल्ब चालु-बंध होने लगा, फिर तो हवेली की सरे लाइट चालू बंद होने लगी।

यह सब देख कर अजीत अपनी जगह पे खड़ा हो गया और सम्पूर्ण सावचेत हो गया।

अचानक उसके सामने एक छोटा टेबल हवा मे उड़ने लगा। करिबन 6 फुट हवा में ऊपर जाके गोल गोल घूमने लगा।

और बाद में अजीत की और तेजी से आने लगा।
अजीत ने तुरंत ही अपने जगह बदल दी और दूसरी ओर चला गया और वो टेबल वंही जाके गिरा जंहा अजीत खड़ा था।

अजीत कुछ समझ पाता उतने मैं सोफे की शीट उसकी ओर आने लगी। वो जल्द खड़ा हो गया और छलांग लगा के दूसरी और कूद गया। जिसके कारण सोफा दीवाल को टकराया और अजीत बच गया।

अचानक सब कुछ शांत हो गया।          

अजीत ने चारो और सतर्कता से देखा और बड़ी आवाज में बोला, “तुम जो भी हो सामने आकर के बात करो, तुम्हारी क्या इच्छा है , क्या तुम सच के भूत हो या फिर तुम पैसों की लालच में यहां हो ? तुम्हे जो भी चाहिए में देने को तैयार हूं ।
प्लीज जो भी हो सामने आओ । 

वही एक बड़ी परछाई उसके सामने आयी।

अजीत ने उस परछाई को देख कर बोला, “कौन हो तुम? और क्यों मुझे मारना चाहते हो?”

परछाई : तुम्हारी भूल के कारण

अजीत - : मेरी भूल? मैंने कोनसी भूल की?

परछाई : इस हवेली में आने की भूल। मै किसी को भी इस हवेली में खुश नहीं देख सकता।

अजीत : लेकिन क्यों? और क्या तुम सच के भूत हो ?

वो पदछाइ ने जवाब दिया,"आज से अठारह साल पहले इस हवेली के मालिक ने मुझे यही पे ही मार डाला था। मेरी कोई गलती भी नहीं थी।

इस कारण की वजह से मेरी आत्मा इस हवेली में भटकती रहती हैं। मै किसी को भी इस हवेली में नहीं रहने दूंगा क्यूंकि इस हवेली में मेरा खून हुआ था।

इस हवेली में जो भी रहने के लिए आएगा उसकी मौत होगी।

अजीत ने कहा, “मै तुम्हे अपने असली रूप में देखना चाहता हूं।”

तुम्हे मार ने से पहले मै तेरी यह इच्छा अवस्य पूरी करूँगा।

और उस परछाई ने एक भयानक डरवाना रूप ले लिया। उस का चेहरा इतना भयानक था कि अजीत भी एक क्षण के लिए डर गया था, लेकिन दूसरी ही क्षण में उसने अपने आप पर काबू पा लिया।

बाद में इसने अपनी जेब में से सफ़ेद पाउडर निकाला और उस भूत के पर फेंक दिया।

भूत के पर पाउडर पड़ते ही वो जलने लग गया। बड़ी बड़ी ज्वाला उठने लगी।

वो बहुत जोर जोर से चिल्लाने लगा और बाद में पूरी तरह से जल गया।

उसके बाद अजीत ने चैन से सांस लिया और वही पर सो गया।



दूसरे दिन सुबह जब अजीत को सही सलामत हवेली से बहार आते देख अर्जुन को हैरानी हुई।

अर्जुन ने अजीत से पूछा, “तुम कैसे जिन्दा हो?” जब अजीत ने अर्जुन को कल रात को घटी घटना को पूरी तरह से बताया और बोला अब यह हवेली भूतिया हवेली नहीं रही।

दोस्तो आपको यह कहानी 
(राजस्थान के कोटा की भूतिया हवेली) 
कैसी लगी प्लीज़ हमे कमेंट कर के जरूर बताए।

टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
Achchi thi story ...
Bhoot sidha tha ... sara kahna manne wala