मेरे प्यारे बच्चों आज हम आपके लिए लाएं हैं , तीन जानवर की कंहनिया जो आपको बहुत सीख देगी। आप को हर कहानी से कुछ ना कुछ सीखने को मिलता हैं । आज के मोबाइल युग में बच्चो को कहानी का शौक होता नहीं हैं लेकिन फिर भी जितना हो सकते उतना कहानी को पढ़ने की आदत डालनी चाहिए । कहानियाँ हमेशा सीख व ज्ञान प्राप्त करने का सबसे अच्छा तरीका मानी जाती हैं| कहानियाँ बहुत पुराने समय से लिखी जा रही हैं| बच्चो के लिए तो खासकर कहानी पढ़ना काफी आवश्यक है क्योंकि इन्ही की वजह से बच्चो को सीख सीखने को मिलती है| इसलिए छोटी कक्षा 2,3,4,5,6,7,8,9 के लिए हम लाये हैं। 1- *शेर का आसन* शेर जंगल का राजा होता है। वह अपने जंगल में सब को डरा कर रहता है। शेर भयंकर और बलशाली होता है। एक दिन शहर का राजा जंगल में घूमने गया। शेर ने देखा राजा हाथी पर आसन लगा कर बैठा है। शेर के म...
टिप्पणियाँ