सफलता का रहस्य

*सफलता का रहस्य*




*एक बार एक नौजवान लड़के ने सुकरात से पूछा कि सफलता का रहस्य क्या  है?


सुकरात ने उस लड़के से कहा कि तुम 

कल मुझे नदी के किनारे मिलो.वो मिले. फिर सुकरात ने नौजवान से उनके 


साथ नदी की तरफ बढ़ने को कहा.और जब आगे बढ़ते-बढ़ते पानी गले तक पहुँच गया, तभी अचानक सुकरात ने उस लड़के का सर पकड़ के पानी में डुबो दिया. लड़का बाहर निकलने के 

लिए संघर्ष करने लगा , लेकिन सुकरात ताकतवर थे और उसे तब तक डुबोये रखे जब तक की वो नीला नहीं पड़ने लगा. फिर सुकरात ने उसका सर पानी से बाहर निकाल दिया और बाहर निकलते ही जो चीज उस लड़के ने सबसे पहले की वो थी हाँफते-हाँफते तेजी से सांस लेना.








सुकरात ने पूछा ,” जब तुम वहाँ थे तो 


तुम सबसे ज्यादा क्या चाहते थे?”


लड़के ने उत्तर दिया,”सांस लेना”


सुकरात ने कहा,” यही सफलता का रहस्य है. जब तुम सफलता को उतनी ही बुरी तरह से चाहोगे जितना की तुम सांस लेना  चाहते थे  तो वो तुम्हे मिल जाएगी” इसके आलावा और कोई रहस्य नहीं है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Five motivational stories in English for children and students

motivational quotes of APJ Abdul kalam in hindi

अलिफ़ लैला भाग दो ( किस्सा व्यापारी और दैत्य का)

महत्वपूर्ण दिन - 1 ( जनवरी )