बंदर की सहायता
हेल्लो फ्रेंड्स आज हम आपके लिए एक स्टोरी लाए हैं । स्टोरी कहानी पढ़ना किस को पसंद नही होता हैं बच्चे हो या बूढ़े सब कहानी सुनना पढ़ना पसंद करते हैं । कहानी के जरिए हमारे विकास होता हैं । कहानी कभी कभी हमारे मनोरजन करने के साथ ही साथ हमारी मुश्किलों का हल भी बता देती हैं । तो चलिए आज एक ऐसी कहानी पढ़ते हैं जो हमारी जिंदगी में आने वाली मुश्किलों के कुछ हल ही बता दे । बंदर की सहायता राधा ! राधा ! राधा कहां हो ? राधा दरवाजा खोलोगी ? राधा राधा कहां हो तुम ? कब से बुला रहा हूं सुनती क्यों नही हो ? कुछ कर रही हो क्या राधा ? मनोज घर के बाहर के दरवाजे पर खड़ा राधा को बुला रहा था , काफी देर होने पर भी राधा ने दरवाजा नही खोला तो मनोज के पड़ोसी आ गए । मनोज, " देखो ना भाई क्या बात हैं राधा दरवाज़ही नही खोल रही हैं ? मुझे तो अब डर लग रहा हैं । राम ऐसा करो तुम मेरी छत से जा कर देखो मनोज जब नीचे गया तो देखता हैं राधा तो घर पर थी ही नहीं उसके घर के सारे सामान इधर उधर बिखरे हैं । मनोज जल्दी से बाहर का दरवाजा खोलता हैं और घबराते हुए राम को बोलता हैं । भाई रा